भारत की ओर से ऑस्कर 2022 के लिए चुनी गई ‘कूझंगल’, 13 फिल्मों को पछाड़ा

पी.एस. विनोदराज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कूझंगल’ 94वें अकैडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2022) के लिए भारत की ओर से आधिकारिक रूप से चुनी गई है। 50वें इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम में टाइगर अवॉर्ड जीतने वाली ‘कूझंगल’ ने अकैडमी अवॉर्ड्स में भारत की ओर से जगह बनाने के लिए ‘सरदार उधम’, ‘शेरनी’, ‘मंडेला’, ‘तूफान’ और ‘कागज़’ समेत 13 अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ा।



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!