कोविड-19 टीकाकरण : अक्टूबर में इस तारीख और नवंबर में इन तारीखों को नहीं होगा कोविड टीकाकरण… जानिए…

जांजगीर चांपा. जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम नियमित रूप प्रतिदिन संचालित किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे ने बताया कि दशहरा एवं दीपावली त्योहारों के दिन टीकाकरण दल के कर्मचारियों के अवकाश पर रहने के कारण 15 अक्टूबर और 4, 5 व 6 नवंबर को टीकाकरण स्थगित रहेगा।
15 अक्टूबर विजयादशमी (दशहरा), 04 नवम्बर 2021 दीपावली, 05 नवम्बर दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) और 06 नवम्बर भाईदूज के दिन टीकाकरण स्थगित रहेगा।



error: Content is protected !!