देश में लगातार दूसरे दिन दरों में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल व डीज़ल की कीमतें गुरुवार को विभिन्न हिस्सों में नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। पेट्रोल का दाम दिल्ली में 35 पैसे/लीटर बढ़कर ₹106.54/लीटर और मुंबई में ₹112.44/लीटर हो गया है। डीज़ल की कीमत भी 35 पैसे/लीटर बढ़कर दिल्ली व मुंबई में क्रमश: ₹95.27/लीटर और ₹103.26/लीटर हो गई है।