पीएम बोले- भ्रष्टाचार हक छीनता है, सिसोदिया ने किया यूपी में ‘मिड डे मील’ का ज़िक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा, “भ्रष्टाचार, छोटा हो या बड़ा, वो किसी ना किसी का हक छीनता है।” वहीं, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री से पूछा, “उत्तर प्रदेश में जब ‘मिड डे मील’ योजना में…बच्चों को नून रोटी खिलाई गई…इस भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाले पत्रकार को…जेल में डाला गया तो यह सिद्धांत लागू नहीं था?”



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आकाश सिंह के प्रथम जांजगीर आगमन पर भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत

error: Content is protected !!