पुलिस ने पटाखे की अवैध बिक्री पर फिर की कार्रवाई, बलौदा और चाम्पा के बाद इस बार सक्ती में हुई कार्रवाई, एक शख्स के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. जिले में पुलिस द्वारा पटाखे के अवैध भंडारण और अवैध बिक्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके बाद हड़कम्प है. अभी 5 दिनों के भीतर बलौदा में 2 व्यापारियों और चाम्पा में 4 व्यापारियों के खिलाफ़ कार्रवाई हो चुकी है. अब सातवीं कार्रवाई सक्ती में हुई है. यहां व्यापारी से 17 किलो पटाखा जब्त किया गया है.

एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि पटाखे के अवैध भंडारण और अवैध बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई है.
पुलिस ने सक्ती में बुधवारी बाजार में जांच की तो संदीप अग्रवाल पटाखे की बिक्री कर रहा था. वैध दस्तावेज नहीं होने पर 17 किलो पटाखे को पुलिस ने जब्त किया है और विस्फोटक अधिनियम की धारा 9 ( ख ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



error: Content is protected !!