जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पकरिया झूलन में सड़क पारा में नवयुवक रामलीला मंडली के द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है, जिसमें प्रथम दिवस छिड़ सागर, द्वितीय दिवस रामजन्म तृतीय दिवस मारीच सुबाहु एवं ताडिका वध चतुर्थ दिवस फुलवारी और पंचम दिवस धनुष यज्ञ रामसीता जी का विवाह व लक्ष्मण परसु राम संवाद दिखाया गया. आज वीर अभिमन्यु का मंचन किया जाएगा.
ग्राम पकरिया झुलन में विगत 70 वर्षों से रामलीला का मंचन होता आ रहा है. पूर्वजो के समय से चली आ रही रामलीला के मंचन को आज भी गाँव के युवाओं द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसे जनता का भरपूर प्यार और सहयोग मिल रहा है,युवाओ के द्वार किए जा रहे जीवंत अभिनय ने सब का मन मोह लिया है, आजकल के टी वी और मोबाईल के जमाने मे भी जिस तरह से रामलीला मंचन को लोगो का सहयोग व प्यार मिल रहा है यह अत्यंत हर्ष की बात है रामलीला मंडली के सदस्य मनीष कुमार सिंगसार्वा ने बताया कि हमारे यहाँ विगत 70 वर्ष से राम लीला का मंचन किया जा रहा है प्रतिवर्ष कोरोनो कॉल को छोड़कर आजतक हम सभी सदस्य आपस मे चंदा करके रामलीला ल मंचन करते है और भगवान राम के आदर्शों को आमजन तक पहुचाने का प्रयास करते है ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होने से सद्भाव भी बना रहता है सभी वर्ग के लोग रामलीला के लिए सहयोग प्रदान करते है.
रामलीला के मंचन में प्रमुख रूप से विश्वनाथ संदीप सिंगसार्वा, विनोद , मुकेश , सत्येंद्र कश्यप, राजेन्द्र कश्यप, प्रवीण कश्यप , शैलेन्द्र , दिलीप श्रीवास, जगदीश श्रीवास, जगेसर श्रीवास विकास कश्यप , रामरतन कश्यप, रामफल कश्यप , गुलबदन सिंगसार्वा, रामप्रकाश श्रीवास, आगरा कश्यप, विमल कश्यप, राधे श्रीवास, आयुष सिंगसार्वा, गुहादास महंत, धनंजय , मदन कश्यप दिलीप गोंड रामलीला मंडली के सभी सदस्य एवं मुहल्ले वासियों व वार्ड 15 के पंच दिले राम बंजारे का विशेष सहयोग रहा है ।