केरल में भारी बारिश और भूस्खलन से अब तक 27 लोगों की हुई मौत

केरल में भारी बारिश के बीच भूस्खलन और बाढ़ से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से कोट्टयम ज़िले में 14, इडुक्की ज़िले में 10 और तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर व कोझीकोड में 1-1 मौत हुई है। वहीं, कोट्टयम के कुटिक्कल गांव में भूस्खलन में मरने वाले 13 लोगों के शव सोमवार को बरामद कर लिए गए।
दो पहाड़ी ज़िले कोट्टायम और इडुक्की सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं



error: Content is protected !!