छग शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष का बयान, ‘भूपेश सरकार कर रही चौतरफ़ा विकास, दे रही बड़ी सौगात’, योजनाओं के क्रियान्वयन और आगे की रणनीति को लेकर और क्या कहा… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. छग शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि उद्यानिकी के क्षेत्र में काम करने वाले किसानों की उपज यानी सब्जी-भाजी की दर तय की जाएगी, ताकि सब्जी-भाजी और उद्यानिकी सम्बन्धी उत्पादन करने वाले किसानों को ज्यादा मुनाफा हो. रेट तय करने के लिए कृषि विभाग के साथ मिलकर शाकम्भरी बोर्ड काम कर रहा है. इस कोशिश से सब्जी उगाने वाले सभी किसानों को बड़ा लाभ होगा और उनमें आर्थिक समृद्धि आएगी.
बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने कहा है कि छग की सरकार द्वारा सब्जी उगाने वाले किसानों को सब्सिडी दी जा रही है. किसानों को मुफ्त में बीज दिया जा रहा है. साथ ही, कोल्ड स्टोरेज की सुविधा दी जा रही है. इससे किसान अपनी उपज सब्जी को सुरक्षित रख रहे हैं और नुकसान होने से बच रहे हैं.
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज को बड़ी सौगात दी है और कि पूष पूर्णिमा छेरछेरा को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जो बड़ी गौरव की बात है.



इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Arrest : शिवरीनारायण पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को चंद घण्टे में किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बुलेट जब्त, भेजा गया न्यायी रिमांड पर, पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

error: Content is protected !!