बुजुर्गों का सम्मान किया गया, ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के द्वारा वृद्धा सम्मान दिवस मनाया गया

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के सेमरा गांव में ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के द्वारा वृद्धा सम्मान दिवस मनाया गया. यहां मितानिनों के द्वारा जरुरतमंद बुजुर्गो का शाल, श्रीफल से सप्रेम भेंट कर सम्मान किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के पूर्व सदस्य और सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र कौशिक ने अपने वक्तव्य मे बुजुर्गों का सम्मान को ईश्वर का सम्मान बताया और कहा हमें अपने माता, पिता, दादा, दादी के साथ साथ सभी वर्ग, जाति, पंथ, समुदाय, संप्रदाय के वरिष्ठ बुजुर्गो का सादर यथा योग्य शिष्टाचार सम्मान करना चाहिये. बुजुर्गो का आशीर्वाद हमारे जीवन के इस लम्बे काल खण्ड मे कही ना कही फलीभुत जरूर होता है.
इस दौरान कमला बाई सहिस, शांति बाई कतलम, धीरज बाई मानिकपुरी, सुरुज बाई कश्यप, बुधवारा बाई कर्ष, शंकर, नाथू दास एवं अन्य लोगों को श्रीफल, शाल से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मितानिन प्रशिक्षक श्रीमती बृहस्पति आदिले, रोजगार सहायक प्रमिला कश्यप, ए. एन.एम.शैल प्रभा केशरवानी, सरोजिनी बर्मन, संगीता कतलाम, द्रोपती यादव, कीर्तन बाई कौशिक, सुखिन जांगड़े, रोहिणी कर्ष, फिरतीन बाई साहू उपस्थित रही.



error: Content is protected !!