उत्तराखंड सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की सालाना फीस ₹4 लाख से घटाकर ₹1.45 लाख करने का फैसला लिया है। राज्य सरकार ने दावा किया है कि यह देश में एमबीबीएस की सबसे कम फीस है। राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि इस प्रस्ताव को गुरुवार को कैबिनेट बैठक में मंज़ूरी दी गई।