हिंदी सिनेमा के इतिहास में निर्देशक रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) की फिल्म ‘शोले’ (Sholay) का नाम हमेशा अदब से लिया जाता है. ये शायद बॉलीवुड के इतिहास की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें एक डायलॉग बोलने वाला एक्टर भी हमेशा के लिए लोगों के जहन में बस गया था. यहां तक कि इस फिल्म की तांगा वाली घोड़ी यानी धन्नो का नाम भी लोगों की जुबान पर रहा है. शुक्रवार को होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के सेट पर इसी फिल्म की रीयूनियन हुई. ‘शोले’ के जय यानी अमिताभ बच्चन के सामने बसंती बनने वाली हेमा मालिनी (Hema Malini) और फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी गेस्ट के तौर पर नजर आए. लेकिन इस शो पर दर्शकों ने शोले की ‘दोनों बसंतियों’ को पहली बार एक साथ देखा.दरअसल केबीसी के इस स्पेशल एपिसोड में बॉलीवुड की पहली स्टंट वुमेन रेश्मा पठान (Reshma Pathan) भी पहुंचीं. रेश्मा की आवाज सुन हॉट-सीट पर बैठी हेमा मालिनी अचानक चौंक गईं. सेट पर आवाज आई, ‘अरे ओ बसंती…’ अचानक ये सुन हेमा मालिनी ने भी कहा, ‘यूंकी ये कौन बोला..’ और फिर एंट्री हुई रेश्मा पठान की. रेश्मा को देखते ही हेमा मालिनी अपनी सीट से खड़ी हो गईं और उन्हें गले लगा लिया. हेमा मालिनी ने लोगों को बताया कि रेश्मा का होना उनके लिए कितना जरूरी था. ‘शोले’ में हेमा मालिनी तांगा चलाती, फुल स्पीड में स्टंट करती नजर आई थीं. ऐसे में उनके ये खतरनाक स्टंट रेश्मा ने ही किए थे. यानी जिस बिंदास बसंती को आप आज तक याद करते हैं, उस बसंती को इतना दमदार बनाने में हेमा मालिनी के साथ-साथ रेश्मा का भी उतना ही हाथ हैरेश्मा पठान शोले में हेमा मालिनी की बॉडी डबल बनी थीं. (टीवी ग्रैब)
हीरोइनों के स्टंट करते थे आदमी, फिर आईं रेश्मा…
बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर मुश्किल स्टंट एक्टर-एक्ट्रेसेस के बॉडी डबल या स्टंट पर्सन किया करते थे. शुरुआत में हिंदी फिल्मों में सिर्फ आदमी ही स्टंट किया करते थे. इतना ही नहीं, अगर किसी हीरोइन को स्टंट करना हो तो आदमी, महिलाओं के कपड़े पहन उनके स्टंट किया करते थे. लेकिन फिर हिंदी फिल्मों को मिली उनकी पहली स्टंट वुमेन यानी रेश्मा पठान. रेश्मा ने कई हीरोइनों के लिए बॉडी डबल का काम किया है और हिंदी फिल्मों के कई खतरनाक स्टंट किए हैं.