तुर्की की 24 वर्षीय रुमेसा बनीं दुनिया की सबसे लंबी जीवित महिला, सामने आई तस्वीरें

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने तुर्की की 24 वर्षीय रुमेसा गेल्गि को दुनिया की सबसे लंबी जीवित महिला घोषित किया है। बकौल गिनीज़, रुमेसा की लंबाई 7 फीट और 0.7 इंच है। रुमेसा की लंबाई को लेकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कहा, “वह वीवर सिंड्रोम से पीड़ित हैं…यह एक अत्यंत दुर्लभ स्थिति है जिससे पीड़ित की लंबाई तेज़ी से बढ़ती है।”
ज़्यादातर समय व्हीलचेयर का इस्तेमाल करती हैं रुमेसा



error: Content is protected !!