पंचायत के कार्यों में आर्थिक अनियमितता की शिकायत, कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से ग्रामीणों ने की शिकायत, जांच और कार्रवाई की मांग

जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे नवागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत खोखसा में आर्थिक अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से की है.
शिकायत में बताया गया है कि शौचालय के निर्माण में अपने चहेतों को लाभ पहुंचाया गया है और सरपंच द्वारा सूची में हेरफेर की गई है. मामले की जांच कर शौचालय की राशि का भुगतान करने की मांग की गई है. ग्रामीणों ने अन्य मामलों को लेकर भी शिकायत की है और जांच कर कार्रवाई की मांग की है.



error: Content is protected !!