इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में किन खिलाड़ियों ने जीते कौन-कौन से अवॉर्ड ?

सीएसके के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक रन (635) बनाकर ‘ऑरेंज कैप’ जीती, जबकि आरसीबी के पेसर हर्षल पटेल ने सर्वाधिक विकेट (32) लेकर ‘पर्पल कैप’ जीती। ऋतुराज को ‘इमर्जिंग प्लेयर’ का अवॉर्ड भी मिला जबकि पंजाब किंग्स के के.एल. राहुल ने सर्वाधिक छक्कों (30) के लिए अवॉर्ड जीता। केकेआर के वेंकटेश अय्यर को सीज़न का ‘पावर प्लेयर’ चुना गया.
अवॉर्ड विजेताओं को ₹10 लाख नकद पुरस्कार मिले.



error: Content is protected !!