गूगल ने सोमवार को भारतीय सेल बायोलॉजिस्ट डॉ. कमल राणादीव की 104वीं जयंती पर उन्हें अपना डूडल समर्पित किया। भारतीय कैंसर अनुसंधान केंद्र (आईसीआरसी) की निदेशक रहते हुए राणादीव भारत के उन पहले शोधकर्ताओं में से एक थीं जिन्होंने स्तन कैंसर और आनुवंशिकता के बीच लिंक निकाला था और कैंसर व कुछ वायरस के बीच संबंधों की पहचान की थी।
उन्होंने भारतीय महिला वैज्ञानिक संघ की स्थापना की थी.