राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को श्री महिला गृह उद्योग लिज्जत पापड़ की संस्थापक सदस्य जसवंतीबेन जमनादास पोपट (90) को पद्म श्री से सम्मानित किया। राष्ट्रपति ने मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज़ की फाउंडर रजनी बेक्टर को भी पद्म श्री से सम्मानित किया। वहीं, एग्रोकेमिकल कंपनी यूपीएल के चेयरमैन व एमडी रजनीकांत श्रॉफ सोमवार को पद्म भूषण से सम्मानित हुए थे।
जोहो के सह-संस्थापक श्रीधर वेम्बु को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.