नाबालिग लड़की का अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. थाना सक्ती अपराध कमांक – 358 / 2021 धारा 354 ( ग ) , 509 ( ख ) भादवि 67 आई एक्ट , 11-12 पास्को एक्ट – Q नाम आरोपी : – पियुष कुमार ठाकुर पिता संजय ठाकुर उम्र 22 वर्ष साकिन करहरिया थाना बाथ जिला भागलपुर ( बिहार ) Rotate Vo ) ) LTE + LTET & 4 < मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सक्ती के अंतर्गत का प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि एक अंजान व्यक्ति ने उसकी नाबालिग लड़की के मोबाईल पर विडियो कॉलिंग कर बोला कि तुम्हारी माँ का अश्लील विडियों फोटो मेरे पास है, मैं उसको वायरल कर दूंगा नहीं तो मैं जैसा कहता हूँ, वैसा करो कहकर बाथरूम में भेजकर लड़की की पूरी कपड़ा उत्तरवाकर उसकी अश्लील विडियों / फोटो खींच लिया और उसकी माँ का नम्बर मांग कर दूसरे दिन उसकी माँ के मोबाईल नम्बर उस अश्लील विडियों / फोटो को भेज दिया और इस फोटो विडियों को सोशल मिडिया पर वायरल कर दूंगा कहकर धमकाते हुए उसे भी बाथरूम में जाकर कपड़ा उतारने को कहने लगा तब उसने उक्त अज्ञात व्यक्ति को बाद में कॉल करने की झूठी दिलासा देते हुए फोन को काट दी कि लिखित आवेदन पर थाना में अपराध कमांक 358 / 2021 धारा 354 ( ग ) , 509 ( ख ) भादवि 67 आई एक्ट , 11-12 पास्को एक्ट कायम किया गया ।
घटना की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा ( न.पु.से ) प्रशांत ठाकुर , अति . पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा तथा अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सक्ती मो . तस्लीम आरिफ खान के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में टीम गठित कर निरी , रूपक शर्मा के नेतृत्व में सायबर सेल की मदद लेकर प्राप्त लोकेशन ग्राम करहरिया थाना बाथ जिला भागालपुर ( बिहार ) के लिए गठित टीम उप निरी नवीन पटेल , आर . 131 प्रेम नारायण राठौर , आर . 938 जोगेश राठौर को आरोपी पतासाजी हेतु भेजा गया । रवाना गठित टीम द्वारा अपने सूझबूझ एवं विवेक का परिचय देते हुए आरोपी पियुष कुमार ठाकुर पिता संजय ठाकुर उम्र 22 वर्ष साकिन करहरिया थाना बाथ जिला भागलपुर ( बिहार ) को उसके निवास ग्राम करहरिया थाना बाथ जिला भागलपुर ( बिहार ) से धरदबोच लिया गया । आरोपी को विधिवत् गिर किया गया तथा आरोपी को ज्यूडिशल रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी सक्ती , उप निरी , नवीन पटेल , बीरबल राजवाड़े आर प्रेम नारायण राठौर , जोगेश राठौर की सराहनीय भूमिका रही.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 78 लाख रुपये लूट के मामले में 2 माह बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं, बिलासपुर आईजी ने की 30 हजार ईनाम की घोषणा की, SP ने भी पहले 5 हजार ईनाम की घोषणा की थी...

error: Content is protected !!