जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर पुलिस ने 12 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
चन्द्रपुर थाने के टीआई देवेश राठौर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली, सारथी मोहल्ला में एक शख्स ने बिक्री के लिए महुआ शराब रखा है. इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश दी और 2 जेरिकीन में 12 लीटर महुआ शराब को जब्त किया. मामले में पुलिस ने आरोपी अजय सारथी को गिरफ्तार किया है और आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
KhabarCGNews
#जांजगीर. धारदार हथियार से की गई थी बुजुर्ग की हत्या. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा. पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया. आज सुबह मिली थी खून से लथपथ लाश. देखिए खबर… #Video
#जांजगीर. गार्ड की हत्या का मामला. 28 घण्टे बाद समाप्त हुआ चक्काजाम. परिजन को मिलेगा 5 लाख, प्लेसमेन्ट में नौकरी और आजीवन 5 हजार पेंशन. नरियरा गांव की शराब दुकान के अंदर हुई थी हत्या. मुलमुला चौक पर बैठे थे सड़क पर.
हत्या के आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस. देखिए पूरी खबर… #Video