लेबर पेन होने पर साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंची यहां की सांसद, बच्ची को दिया जन्म… दोनों स्वस्थ… पढ़िए खबर…

न्यूजीलैंड. सांसद जूली ऐनी जेंटर की साहस की चर्चा सोशल मीडिया में खूब हो रही है। जूली ने रविवार तड़के प्रसव पीड़ा होने के बाद अपनी साइकिल पर सवार होकर खुद ही अस्पताल पहुंच गईं। यहां उन्होंने एक घंटे बाद एक बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने इसके बाद फेसबुक पेज पर बच्ची को जन्म देने की जानकारी भी शेयर की।
जूली एनी जेंटर ने बच्ची को जन्म देने के बाद अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘सुबह 3:04 बजे हमने अपने परिवार के सबसे नए सदस्य का स्वागत किया।मैं वास्तव में लेबर पेन में साइकिल से जाने की योजना नहीं बना रही थी, लेकिन ऐसा हो ही गया.’
जूली ने पोस्ट में लिखा कि, ‘जब मैं अस्पताल के लिए सुबह 2 बजे निकली तो ज्यादा दबाव नहीं था, मुझे ज्यादा दर्द भी नहीं हो रहा था, लेकिन 10 मिनट बाद अचानक तेजी से दर्द होने लगा। हालांकि अब मेरे पास एक स्वस्थ और खुश बच्ची सो रही है, जैसा कि उसके पिता हैं.’जूली ऐनी जेंटर को ग्रीन एमपी के नाम से भी जाना जाता है। वह पर्यावरण को लेकर अपने अभियान की वजह से सुर्खियों में रहती हैं।
जूली के पास यूएस और न्यूजीलैंड की दोहरी नागरिकता है। वह मिनसोटा में पैदा हुईं थीं, लेकिन 2006 में न्यूजीलैंड में जाकर रहने लगी थीं। न्यूजीलैंड मीडिया में बताया गया है कि जूली ने 2018 में भी इसी तरह साइकिल से अस्पताल पहुंचकर पहले बच्चे को जन्म दिया था।



इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

error: Content is protected !!