मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन हेतु इस तारीख तक लिए जाएंगे आवेदन… पढ़िए…

जांजगीर चाम्पा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नये नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन करने हेतु 01 नवंबर 2021 से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ किया गया है।
इस कार्य हेतु 01नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक प्रत्येक मतदान केन्द्र पर संबंधित अभिहितअधिकारी,बी.एल.ओ. कार्यालयीन समय में उपलब्ध रहेंगे। समस्त नागरिकों से जो 01नवंबर 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो तथा जिनका नाम मतदाता सूची में कतिपय कारणों से दर्ज नही हो पाया है, से मतदाता सूची में नाम जुडवाने,कटवाने, त्रुटिसुधार,स्थान परिवर्तन हेतु फार्म 6 के साथ-साथ 7,8 एवं 8क भी स्वीकार करेंगे। प्राप्त सभी दावा-आपत्तियों का निराकरण 20 दिसम्बर 2021 तक पूर्ण कर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र शुक्ला ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है, कि वे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2022 में अपनी शत्-प्रतिशत भागीदारी देते हुए स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें ।



KhabarCGNews

BIG NEWS : जांजगीर. ट्रक ने पैदल चल रहे शख्स को कुचला. मौके पर ही हुई मौत. लोगों ने चक्काजाम किया. देखिए खबर… #Video

 

error: Content is protected !!