रात्रि में सूने घर में चोरी करने वाला शातिर चोर को बाराद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. शातिर चोर आदतन जुआरी है,
जुआ खेलने के शौक को पूरा करने के लिए सूने मकानों में करते थे चोरी,
चोर ट्रेन रूट में पढ़ने वाले शहर के सूने मकानों मैं करता था चोरी,
आरोपी से बरामद किए ₹527740 का सोना चांदी का मसरूका,
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी महेश कुमार पिता गौरी शंकर अग्रवाल 48 साल वार्ड क्र .08 बारावार ने दिनांक 17.11.20 को थाना बाराद्वार में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि रात्रि में परिवार सहित सोए थे. अचानक परिवार के सदस्य ने देखा कि दरवाजा खुला मिला अलमारी को देखे तो दोनो अलमारी के अंदर रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम कुल जुमला 640000 रुपये को कोई अजात चोर द्वारा रात्रि करीबन बजे से 3.30 बजे के मध्य घर के दिवाल फादकर घर अंदर कमरे में घुसकर अलमारी में रखे सामान को चोरी कर ले गया है.
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर (भापुसे) के दिशा निर्देश में जिले में हो रहे चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए परस्पर सरहदी थाना से समन्वय स्थापित कर चोरो को पकड़ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा श्रीमती पदमश्री तंवर के मार्गदर्शन में परस्पर सरहदी थाना से समन्वय स्थापित कर निगरानी, चोरों से पूछताछ किया हा रहा है कि इस दौरान मुखबीर से जानकारी मिला कि सुरेश महाना निवासी पुसौर हाल मुकाम चांपा का निरंतर पता तलाश करने पर नवागढ़ पुलिस स्टाफ की मदद से पकड़ कर पूछताछ किए जो बाराद्वार में हुए चोरी को कबूल करने पर सुरेश महाना निवासी पुसौर का मेमोरेण्डम कथन के आधार पर प्रकरण में चोरी गये मशरूका को आरोपी के कब्जा से 1 नग सोने का मोती हार कीमती ₹160490. 2 नग सोने का चैन कीमती ₹95680. 2 नग सोने का चूड़ी कीमती ₹200480 1 जोड़ा सोने का कान का टॉप कीमती ₹11630 1 नग सोने का अंगूठी कीमती ₹29170 1 नग चांदी का थाली कीमती ₹12850 1 नग चांदी का गिलास कीमती ₹ 4180 2 नग चांदी का पायल कीमती ₹ 11340 2 नग चांदी का सिक्का कीमती ₹ 1920 जुमला कीमती ₹ 527740 जप्त किया गया है आरोपी के विरुध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!