बड़ी खबर : जांजगीर. दुष्कर्म के आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया, भेजा गया जेल, युवती को आरोपी इंजीनियर ने ऐसे लिया झांसे में… पढ़िए..

जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर पुलिस ने युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी इंजीनियर प्रकाश यादव, रायगढ़ का रहने वाला है और अम्बिकापुर में पीएचई विभाग में पदस्थ है.
दरअसल, चन्द्रपुर की युवती को शादी का झांसा देकर इंजीनियर प्रकाश यादव द्वारा पिछले 7 साल से दुष्कर्म किया जा रहा था. रायगढ़ और अम्बिकापुर ले जाकर दुष्कर्म किया गया. हर बार वह उससे शादी की बात कहता, फिर इंजीनियर ने युवती से किनारा कर लिया, जिसके बाद युवती ने चन्द्रपुर थाने में 9 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई. इधर, पुलिस ने आरोपी इंजीनियर प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.



error: Content is protected !!