BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में भी कम हो सकता है पेट्रोल-डीजल पर वैट, GST मंत्री TS सिंहदेव का बड़ा बयान

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार के GST मंत्री TS सिंहदेव ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बड़ा बयान दिया है। TS सिंहदेव ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें छत्तीसगढ़ में भी कम हो सकती हैं, इस मामले में GST विभाग प्रस्ताव तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से लगे राज्यों के दामों की तुलना कर रहे हैं। विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अंतिम निर्णय लेना है।
पेट्रोल और डीजल के दाम पर GST मंत्री TS सिंहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ होशियारी की है, केंद्र अपने आय में कोई कमी नहीं की है, केंद्र राज्यों की आय को प्रभावित की है। केंद्र पेट्रोल-डीजल में सेस राशि ले रही है, सिंहदेव ने कहा कि राज्यों को सेस की राशि नहीं मिलती।
आपको बता दें कि दिवाली से एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है जिसके बाद बीजेपी शासित राज्यों समेत करीब 22 अन्य राज्यों ने वैट कम कर दिया है, वहीं कांग्रेस शासित राज्यों में अभी वैट कम करने को लेकर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर ED की कार्रवाई पर बोले नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, 'ED की कार्रवाई द्वेषपूर्ण, राजनीतिक विरोधियों पर ऐसा करना सही नहीं, जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए, डॉ. महंत ने ED की कार्रवाई की निंदा की'

error: Content is protected !!