जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला के कोनारगढ़ गांव में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया. हादसे के बाद दोनों को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस दौरान पामगढ़ में गुस्साए लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया. आधे घण्टे बाद मुआवजा मिलने के बाद मामला शांत हुआ.
मुलमुला थाने के टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि बोहारडीह गांव के रघु यादव, अपने 6 साल के बेटे जय के साथ मुलमुला की ओर आ रहे थे. इस दौरान बिलासपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया. हादसे के बाद दोनों को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मामले में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर घटनाकारित वाहन को जब्त कर लिया गया है.