ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में बाल दिवस का आयोजन

जांजगीर-चाम्पा. चाचा नेहरू जी का जन्म दिवस 14 नवम्बर को पूरे भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह कार्यक्रम ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर के प्रांगण में चेयरमेन डायरेक्टर आलोक अग्रवाल व प्रिंसिपल सोनाली सिंह के निर्देशन में समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओें के द्वारा बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया।
जिसमें सुबह की प्रार्थना बेला शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा संचालित किया गया। सुविचार, शपथ, न्यूज हेडलाईन, सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रगान शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया साथ ही संगीत शिक्षक के द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए मधुर गीत प्रस्तुत किया। शिक्षिका श्रीमती आशा राठौर ने चाचा नेहरू के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला एवं बच्चों को आज के दिन का महत्व समझाया।
आज बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चो को विभिन्न प्रतियोगिताएं अयोजित किया गया जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता (नर्सरी से यूकेजी), ग्रेन पेस्टींग (पहली से चौथी), 50 मी. रेस, म्यूजिक चेयर, बैलून बस्टिंग, वाटर ग्लास बैलेंस (पांचवी व छठवी), 100 मी. रेस, स्पून रेस, व्हील कार्ट रेस (सातवी व आठवी), 100 मी. रेस, व्हील कार्ट रेस (नवमी व दसवी) रहे।
इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण प्री प्रायमरी व प्रायमरी क्लास के बच्चों ने आन लाइन के माध्यम से चाचा नेहरू का चित्र व उन पर कविताओं को ड्राइंग के माध्यम से पेपर पर बनाया और उसमें चाचा नेहरु की ड्राइंग फ़ोटो के माध्यम से बाल दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमें इन नन्हें मुन्ने बच्चों के पैरेन्टस की सहभागिता रही..
इस कार्यक्रम में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे एवं सुसंचालन सुश्री प्रियंका शर्मा के द्वारा एवं बाल दिवस कार्यक्रम का संम्पूर्ण तैय्यारी विद्यालय शिक्षिका प्रीतिबाला सिंह के द्वारा किया गया…साज सज्जा व सजावट में समस्त शिक्षक शिँक्षिकाओं की भूमिका रही.. बच्चों के खेलों के कुशल संचालन में विद्यालय की खेल शिक्षिका किरण सिंह का भरपूर योगदान रहा.



error: Content is protected !!