TET पेपर लीक होने पर CM योगी का बड़ा ऐलान, दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट और जब्त होगी संपत्ति, अभ्यर्थियों को मिलेंगी ये सुविधाएं…

लखनऊ. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ UP TET परीक्षा के पेपर लीक के मामले पर सख्त हो गए हैं, सीएम योगी ने कहा कि UP TET का पेपर लीक करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत कार्रवाई होगी। उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी। बता दें कि आज (रविवार को) UP TET की परीक्षा होनी थी लेकिन उससे पहले ही परीक्षा का पेपर लिख हो गया। UP TET का पेपर तेजी से WhatsApp पर वायरल हो गया, जिसके बाद UP TET की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया। करीब 21 लाख अभ्यर्थी UP TET की परीक्षा में शामिल होने वाले थे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘UP TET का पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं, दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘UP TET का पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं, दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।’
मुख्यमंत्री योगी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘हमारे नौजवान बहनों-भाइयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, आप सबको हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी, आपकी सरकार शुचितापूर्वक और पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है।’
सीएम योगी ने अगले ट्वीट में लिखा कि UP TET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है, 1 महीने के अंदर पारदर्शी तरीके से दोबारा परीक्षा आयोजित होगी, किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु सरकारी बसों में मुफ्त में यात्रा की सुविधा दी जाएगी।



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

error: Content is protected !!