दीपक चाहर ने गप्टिल का विकेट लेने के बाद ‘घूरने’ वाले रिऐक्शन के लिए जीता ₹1 लाख का अवॉर्ड…

भारतीय पेसर दीपक चाहर ने पहले टी20 में न्यूज़ीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल का विकेट लेने पर अपने ‘घूरने’ वाले रिऐक्शन के लिए ‘मोमेंट ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीता। गप्टिल ने चाहर द्वारा डाले गए 18वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा और चाहर ने उन्हें दूसरी गेंद पर आउट कर दिया। चाहर को ₹1 लाख और ट्रॉफी मिली।



error: Content is protected !!