चार माह से युवक लापता, खोजबीन के लिए थाने का चक्कर काट रहे परिजन, अब एसपी से लगाई गुहार

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर का युवक 4 माह से लापता है और परिजन, खोजबीन के लिए पुलिस का चक्कर काट रहे हैं. परिजन ने एसपी प्रशांत ठाकुर से मिलकर एक बार फिर गुहार लगाई है. इस पर एसपी ने टीम गठित कर लापता युवक की खोजबीन करने के निर्देश दिए हैं.

जांजगीर के शांतिनगर भाठापारा के सुरेश उसरवर्षा का बेटा जितेंद्र, 13 जुलाई से अचानक लापता हो गया है. 14 जुलाई को थाने में सूचना दी गई थी. परिजन का कहना है कि वे थाना का लगातार चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनके बेटे की खोजबीन करने पुलिस रुचि नहीं ले रही है. हालांकि, अब एसपी प्रशांत ठाकुर से गुहार लगाने के बाद परिजन को आश्वासन मिला है कि लापता युवक की तलाश, तेजी से की जाएगी. इसके लिए टीम गठित करने के निर्देश, एसपी ने दिए हैं.
जांजगीर. 4 माह से युवक लापता, खोजबीन के लिए थाने का चक्कर काट रहे परिजन, अब SP से लगाई गुहार.



जांजगीर. युवक से लूटपाट के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार. एक आरोपी है नाबालिग.

जांजगीर. सरकारी जमीन में बेजाकब्जा, सरपंच के नेतृत्व में शिकायत करने कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीण.

जांजगीर. जंगली सुअर का शिकार करने वाले 5 आरोपियों को भेजा गया जेल, 4 आरोपी हैं अब भी फरार.

error: Content is protected !!