ट्विटर के नए सीईओ के तौर पर कितना होगा पराग अग्रवाल का वेतन ?

ट्विटर ने अमेरिकी बाज़ार नियामक एसईसी को बताया है कि नए सीईओ पराग अग्रवाल (37) को अन्य बोनस के अतिरिक्त $10 लाख (करीब ₹7.50 करोड़) का सालाना वेतन मिलेगा। इसके अलावा पराग को 1 फरवरी 2022 से 16 समान तिमाही वृद्धियों में $1.25 करोड़ मूल्य के शेयर (आरएसयू) मिलेंगे। उन्हें $1.25 करोड़ के प्रदर्शन आधारित आरएसयू (पीआरएसयू) भी मिलेंगे।



error: Content is protected !!