छत्तीसगढ़ में नरबलि : गड़े धन पाने यूट्यूब से तंत्र-मंत्र सीख युवक की बलि देने वाले आरोपियो को पुलिस ने जबलपुर व सतना से किया गिरफ्तार

बिलासपुर. गड़े धन के लालच में यूट्यूब से तंत्र मंत्र सीख कर युवक की बलि देने वाले दो आरोपियो को बिलासपुर पुलिस ने जबलपुर व सतना से गिरफ्तार किया है। मृतक युवक भी गड़े धन को पाने के लालच में ही आरोपियो के सम्पर्क में आया था।
हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम खरकेना में रहने वाले युवक सुरेश कुमार साहू के बड़े भाई राम प्रसाद साहू ने थाना हिर्री में 13 अप्रैल 21 को एफआईआर दर्ज करवाते हुए जानकारी दी थी कि मेरे छोटे भाई को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गले व चेहरे में वॉर कर हत्या कर दिया गया है। मामले में पुलिस की टीम आरोपियो के सम्बंध में जानकारी ले रही थी पर मृतक युवक के किसी से भी दुश्मनी नही होने की बात पुलिस को पता चली। तब पुलिस ने अपनी जांच की दिशा बदलते हुए युवक के पृष्ठभूमि व उससे जुड़े लोगों की पतासाजी शुरू की। पुलिस को इस दौरान पता चला कि मृतक युवक सुरेश जादू टोना व गड़े धन की तलाश में रहा करता था तथा इसके लिये वह सुभाष दास मानिकपुरी व माखन दास के सम्पर्क में था। ये दोनों भी गड़े धन को पाने के लिये जादू टोने के उपक्रम में लगे थे। दोनो आरोपी घटना के बाद से ही गांव से फरार चल रहे थे।
पुलिस ने आरोपियो की पतासाजी शुरू की पर दोनो आरोपियों के घर वाले भी कई वर्षों से उसकी जादू टोना की हरकतों के चलते उससे दूर थे इसलिए आरोपियो का पता नही चल पा रहा था, पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी माखन दास सतना में मेडिकल कालेज में गॉर्ड की नौकरी कर रहा है। वहां से आरोपी माखन को पकड़ा गया, फिर उसकी निशानदेही पर जबलपुर में गॉर्ड की नौकरी कर रहे सुभाष दास को भी पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में पुलिस को आरोपियो ने बताया कि गड़ा धन व हंडा पाने के लिये आरोपियो ने यूट्यूब से तंत्र मंत्र सीखा था और इसी लिये युवक सुरेश कुमार साहू की नरबलि इन्होंने धारदार हथियार से कर दी थी।



KhabarCGNews Video

जांजगीर. 4 माह से युवक लापता, खोजबीन के लिए थाने का चक्कर काट रहे परिजन, अब SP से लगाई गुहार. देखिए खबर… Video

जांजगीर. युवक से लूटपाट के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार. एक आरोपी है नाबालिग. देखिए खबर… Video

जांजगीर. सरकारी जमीन में बेजाकब्जा, सरपंच के नेतृत्व में शिकायत करने कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीण. देखिए खबर… Video

जांजगीर. जंगली सुअर का शिकार करने वाले 5 आरोपियों को भेजा गया जेल, 4 आरोपी हैं अब भी फरार. देखिए खबर… Video

जांजगीर. बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने पुलिसकर्मियों की योग क्लास लगाई, एसपी प्रशांत ठाकुर समेत सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए. देखिए खबर… Video

जांजगीर. स्कूल की कक्षा में घुसकर छात्रा से छेड़छाड़, आपत्ति पर छात्रा से मारपीट, चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी, आरोपी युवक और सहयोगी 2 साथी गिरफ्तार.

error: Content is protected !!