न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में डेब्यू करते हुए श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया है. इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने अपने करियर के पहले ही टेस्ट में जो उपलब्धि हासिल की है, वह अब तक भारत का कोई दिग्गज हासिल नहीं कर सका. इसी अचीवमेंट के साथ 26 साल के अय्यर ने भारतीय टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
दरअसल, कानपुर टेस्ट में डेब्यू करते हुए श्रेयस अय्यर ने मैच की पहली पारी में ही शतक जड़ दिया. इसी के साथ वे डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बने. इसके बाद दूसरी पारी में उनकी बारी आई तो उन्होंने शानदार अंदाज में फिफ्टी जड़ दी. इसी के साथ वे डेब्यू टेस्ट की दो पारियों में शतक और फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए.
अय्यर ने दोनों पारी में टीम को संभाला
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट की पहली पारी में श्रेयस अय्यर 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. इसके बाद उन्होंने 171 बॉल पर 105 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो छक्के और 13 चौके जमाए. दूसरी पारी में भी कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को 5वें नंबर पर ही भेजा. अय्यर जब बल्लेबाजी करने आए तब टीम ने 41 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में अय्यर ने 125 बॉल खेलकर 65 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.
डेब्यू टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का बेस्ट प्रदर्शन
शिखर धवन
कुल रन: 187
पहली पारी: 187
दूसरी पारी: बारी नहीं आई
रोहित शर्मा
कुल रन: 177
पहली पारी: 177
दूसरी पारी: बारी नहीं आई
श्रेयस अय्यर
कुल रन: 170
पहली पारी: 105
दूसरी पारी: 65
दुनिया के 13वें खिलाड़ी बने अय्यर
डेब्यू टेस्ट की एक पारी में शतक और एक में फिफ्टी लगाने के मामले में श्रेयस अय्यर दुनिया के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में टॉप पर वेस्टइंडीज के लॉरेंस रोवे हैं. उन्होंने फरवरी 1972 में डेब्यू करते हुए पहली पारी में दोहरा शतक जमाया था. उन्होंने 214 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी. इस तरह वे डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए.
कानपुर में डेब्यू शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय
डेब्यू में श्रेयस अय्यर ने एक और बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह कीर्तिमान सुरिंदर अमरनाथ ने 1976 और एजी कृपाल सिंह ने 1955 में हासिल की थी. साथ ही अय्यर कानपुर के मैदान पर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि गुंडप्पा विश्वनाथ ने 1969 में हासिल की थी.