जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने एक माह देरी से धान खरीदने पर राज्य सरकार की नीति पर सवाल उठाया, कहा, ‘पिछले साल की तरह बारदाने की कमी होगी और किसान फिर परेशान होंगे’

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने एक माह देरी से धान खरीदने पर राज्य सरकार की नीति पर सवाल उठाया है और कहा है कि धान की कटाई और मिंजाई हो रही है, जबकि सरकार ने धान खरीदी को लेकर गलत फैसला लिया है. मिंजाई के बाद किसान एक माह तक धान को अपने घर में रखेंगे.
सरकार के पास व्यवस्था की कमी है और बारदाने का अभाव है. ऐसे में पिछले साल की तरह बारदाने की कमी होगी और किसान फिर परेशान होंगे. राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि बारदाने की व्यवस्था कैसे करे, लेकिन एक माह देर से धान की खरीदी होने से आने वाले दिनों में सरकार की गलत नीति से किसानों की मुश्किलें बढ़ेगी.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : NH-49 में स्कोर्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट, जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!