18 साल का हुआ माधुरी दीक्षित का बेटा, बोलीं – तुम एडल्ट हो गए लेकिन…

माधुरी दीक्ष‍ित के बेटे अरीन नेने , 18 साल के हो गए हैं. युवावस्था की इस दहलीज पर आकर भी वे अपने मां-पापा के लाडले हैं. माधुरी ने बेटे के जन्मदिन पर पुरानी यादों को ताजा करते हुए बेटे संग अपनी थ्रोबैक फोटो और बूमरैंग साझा किया है. इनमें शेयर करते हुए माधुरी ने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही, उसे उसकी जिम्मेदार‍ियों से भी वाक‍िफ कराया है. फोटो में माधुरी अपने नन्हें और बेहद प्यारे अरीन को लिए हंसती नजर आ रही हैं. दोनों की यह थ्रोबैक फोटो अरीन के खूबसूरत बचपन की याद दिलाता है, वहीं बूमरैंग में माधुरी फॉर्मल कपड़े पहने बेटे अरीन के गाल खींचते हुए उसे लाड-प्यार करती दिखाई दे रही हैं.
माधुरी ने अरीन को उसके 18वें बर्थडे की शुभकामना देते हुए लिखा – ‘मेरा बच्चा अब ऑफ‍िश‍ियली एक युवा हो चुका है. हैप्पी 18वां बर्थडे अरीन…बस याद रखना कि आजादी के साथ जिम्मेदार‍ियां भी आती हैं. आज से ये दुन‍िया तुम्हारी है, जिसका लुत्फ उठाओ, बचाओ और रोशन करो.’
‘तुम्हारे रास्ते में आने वाले हर अवसर का अच्छा इस्तेमाल करो और जिंदगी का हर पल पूरी तरह से जियो. उम्मीद करती हूं कि तुम्हारा ये सफर एक यादगार रोमांच रहेगा. लव यू’.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!