देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, बाइक भी जब्त

जांजगीर-चाम्पा. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ( भा.पु.से. ) , अति . पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ( रा.पु.से. ) , एवं एसडीओपी जांजगीर चन्द्रशेखर परमा द्वारा जिले में अवैध शराब , जुआ , सा पर कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश पर दिनांक 17/11/2021 को प्र . आर . 707 हमराह आर . क्र . 678 308 महिला आर . 686 के मय शासकीय वाहन के सेमरा , राछाभाठा, बुडेना, जगमहंत की ओर रवाना हुआ था कि ग्राम सेमरा चौक में जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दिनेश सिंह सा . जगमहंत एक सफेद रंग के झोला के अंदर देशी मदिरा प्लेन शराब मोटर सायकल क्र. CG11 AD 7004 से जांजगीर से जगमहंत की ओर आ रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के साथ मुखबीर बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी की, जो आरोपी दिनेश सिंह पिता रामनिवास सिंह उम्र 55 साल साकिन जगमहंत थाना नवागढ के कब्जे से 34 नग देशी प्लेन शराब किमती 2720 रूपये एवं मोटर सायकल क्र . CG11 AD 7004 को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. बाद में, अपराध क्रमांक 443/21 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ़ देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व शिवभोला कश्यप , भुनेश्वर साहू प्र . आर . 707 तीजराम जांगडे हमराह आरक्षक , अर्जुन ” महिला आरक्षक सबीना बानो का योगदान सराहनीय रहा है.



KhabarCGNews Video

जांजगीर. 4 माह से युवक लापता, खोजबीन के लिए थाने का चक्कर काट रहे परिजन, अब SP से लगाई गुहार. देखिए खबर… Video

जांजगीर. युवक से लूटपाट के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार. एक आरोपी है नाबालिग. देखिए खबर… Video

जांजगीर. सरकारी जमीन में बेजाकब्जा, सरपंच के नेतृत्व में शिकायत करने कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीण. देखिए खबर… Video

जांजगीर. जंगली सुअर का शिकार करने वाले 5 आरोपियों को भेजा गया जेल, 4 आरोपी हैं अब भी फरार. देखिए खबर… Video

जांजगीर. बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने पुलिसकर्मियों की योग क्लास लगाई, एसपी प्रशांत ठाकुर समेत सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए. देखिए खबर… Video

error: Content is protected !!