स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री ने पद संभालने के पहले दिन ही इस्तीफा दिया, क्या रही वजह… पढ़िए…

स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री मैग्डेलेना ऐंडरसन ने बुधवार को पद संभालने के पहले दिन इस्तीफा दे दिया। दरअसल, गठबंधन की एक पार्टी सरकार से अलग हो गई और उनका बजट पारित नहीं हो पाया था। बकौल ऐंडरसन, उन्होंने स्पीकर से कहा कि उन्हें सिंगल-पार्टी की सरकार की प्रमुख के तौर पर फिर प्रधानमंत्री चुने जाने की उम्मीद है।
ऐंडरसन ने 1996 में की थी राजनीतिक करियर की शुरुआत



इसे भी पढ़े -  Sakti News : ठठारी गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में सरस्वती निःशुल्क सायकिल योजना के तहत छात्राओं को सायकिल का किया गया वितरण, मुख्य अतिथि के रूप में जैजैपुर सरपंच संघ अध्यक्ष ऋषि बनाफर रहे मौजूद

error: Content is protected !!