एक्टर प्रतीक बब्बर ने भी अपने हाथ पर ‘मेरा प्यार मेरी एमी’ का टैटू बनवाया था। हांलाकि, एमी की तरह अपने हाथ पर बना टैटू पूरी तरह रिमूव करने की बजाए उन्होने उसे मॉडिफाई करवा लिया है।
टीवी एक्टर पारस छाबड़ा ने अपनी कलाई पर गर्लफ्रैंड अकांक्षा पुरी के नाम का टैटू बनवाया था था, लेकिन ब्रेकअप के बाद पारस ने अपने हाथ से अकांक्षा का नाम भी हटवा लिया है।
गोविंदा की भांजी सौम्या सेठ ने यूके बेस्ड फिल्म मेकर अरुण कपूर से साल 2017 में शादी कर ली थी। दोनों ने साल 2019 में उन्होंने तलाक ले लिया था। सौम्या ने भी अरुण के नाम का बनवाया था जिसे अब मॉडिफाइट कर दिया है।
सुजैन खान और ऋतिक रोशन ने अपनी कलाई पर ‘स्टार’ सिम्बल वाला टैटू बनवाया था। लेकिन बाद में जब सुजैन और ऋतिक का तलाक हुआ, तो सुजैन ने अपने टैटू को भी मॉडिफाई करवा लिया। ‘स्टार’ के निशान को थोड़ा बड़ा करवा कर सुजैन ने साथ में ‘फॉलो योर सनशाइन’ भी लिखवा लिया है।
दीपिका ने अपने गले के बैक पर ‘RK’ (रणबीर कपूर) के नाम का टैटू भी बनवाया था। लेकिन ब्रेकअप के बाद दीपिका पादुकोण ने टैटू को एल्टर करवा दिया। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने अपनी गर्दन के पीछे बने ‘RK’ के नाम को या तो रिमूव कर दिया है या उसे मेकअप के जरिये छुपा देती हैं।
एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने भी अपने पति के नाम का टैटू बनवाया था लेकिन तलाक के बाद चाहत ने पुराने टैटू से छुटकारा पाकर नया टैटू बनवा लिया है। चाहत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बाजू पर कमल का फूल बनवा कर पति फरहान मिर्ज़ा के नाम छुपा दिया था।