36 घण्टे से लापता युवक की लाश मिली तालाब में, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव को, तफ़्तीश जारी

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के पेंड्री गांव में 36 घण्टे से लापता युवक का शव तालाब में मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

हसौद थाना के प्रभारी पुष्पराज साहू ने बताया कि 6 नवंबर को पेंड्री गांव में लक्ष्मी पूजा का आयोजन था और वहां जसगीत प्रतियोगिता आयोजित थी. यहां युवक सुनील महन्त भी गया था, लेकिन वह घर नहीं लौटा. दूसरे दिन परिजन ने तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद हसौद थाने में सूचना दी गई.
इस बीच 36 घण्टे बाद युवक सुनील महंत की लाश, तालाब में तैरती मिली. शव को पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है, पीएम रिपोर्ट से युवक की मौत के कारण का पता चलेगा. दूसरी ओर परिजन ने हत्या की आशंका जताई है. हालांकि, पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.



error: Content is protected !!