दुल्हन ने पिता से दहेज के ₹75 लाख गर्ल्स हॉस्टल को दान करने को कहा, फिर पिता ने किया… जानिए…

राजस्थान में अंजलि कंवर ने शादी से पहले पिता किशोर सिंह कनोड से दहेज के लिए रखे गए ₹75 लाख लड़कियों के हॉस्टल को दान करने की मांग की। त्रिभुवन सिंह राठौर द्वारा शेयर किए गए आर्टिकल के मुताबिक, उनके पिता सहमत हो गए और उसे एक ब्लैंक चेक दे दिया ताकि वह शादी के बाद तय रकम भर सके।
21 नवंबर को हुई थी अंजलि कंवर की शादी.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!