राजस्थान में अंजलि कंवर ने शादी से पहले पिता किशोर सिंह कनोड से दहेज के लिए रखे गए ₹75 लाख लड़कियों के हॉस्टल को दान करने की मांग की। त्रिभुवन सिंह राठौर द्वारा शेयर किए गए आर्टिकल के मुताबिक, उनके पिता सहमत हो गए और उसे एक ब्लैंक चेक दे दिया ताकि वह शादी के बाद तय रकम भर सके।
21 नवंबर को हुई थी अंजलि कंवर की शादी.









