सरकारी जमीन में अतिक्रमण, सरपंच के नेतृत्व में शिकायत करने ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के खपरी गांव के लोग, सरकारी जमीन में बेजाकब्जा से परेशान हैं और शिकायत लेकर सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे. यहां ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई.
ग्रामीणों ने शिकायत में बताया है कि खपरी गांव में लगातार बेजाकब्जा किया जा रहा है. दूसरे गांव के लोग भी कब्जा कर रहे हैं, जिससे अक्सर मारपीट हो रही है और कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. बेजाकब्जा की वजह से सरकारी भवन बनाने के लिए भी जगह बची है. ग्रामीणों ने बताया है कि पामगढ़ तहसीलदार स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसकी वजह उन्हें कलेक्टोरेट आकर शिकायत करनी पड़ी है.
जांजगीर. 4 माह से युवक लापता, खोजबीन के लिए थाने का चक्कर काट रहे परिजन, अब SP से लगाई गुहार.

जांजगीर. युवक से लूटपाट के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार. एक आरोपी है नाबालिग.

जांजगीर. सरकारी जमीन में बेजाकब्जा, सरपंच के नेतृत्व में शिकायत करने कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीण.

जांजगीर. जंगली सुअर का शिकार करने वाले 5 आरोपियों को भेजा गया जेल, 4 आरोपी हैं अब भी फरार.



error: Content is protected !!