फिर भारी बारिश की चेतावनी, 22 जिलों में स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद, ऐहतियातन इस राज्य की सरकार ने जारी किए आदेश…

चेन्नई,  तमिलनाडु. राज्य में भारी बारिश के कहर के बीच  मौसम विभाग ने फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको देखते हुए सरकार ने 22 जिलों में स्कूल और कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है जान-माल की कोई क्षति न पहुंचे, इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है।
मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए दो दिन पहले ही आईएमडी ने पुदुकोट्टई, रामनाथपुरम, टूथुकुडी, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम और मायलादुथुराई जिलों और कराईकल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी।गौरतलब है कि कल लगातार बारिश से मदुरै शहर के कई हिस्सों में जलभराव गया था। यहां के जिला कलेक्टर ने कल ही मदुरै के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी थी।



error: Content is protected !!