भारत में लॉन्च हुई ये तीन शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, महज 68 हजार रुपए हैं कीमत, जानें और क्या है इनकी खासियत…

नई दिल्ली. डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज (डीपीजीसी) ने सोमवार को उत्पाद विकास पर लगभग 450 करोड़ रुपये के निवेश की योजना के साथ इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा की।इस योजना के तहत समूह की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई डार्विन ईवीएटी ने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर डी-5,डी-7 और डी-14 भी पेश किये हैं। इनकी शोरूम कीमत क्रमश 68,000, 73,000 और 77,000 रुपये रखी गई है।
डीपीजीसी समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजा रॉय चौधरी ने एक बयान में कहा, ‘वैश्विक वाहन उद्योग एक बदलाव के चरण में है और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ रहा है। भारत में भी यह गति पकड़ रहा है।’



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

Leave a Reply

error: Content is protected !!