टी20 में 400 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज़ बने ये खिलाड़ी…

अफगानिस्तानी लेग-स्पिनर राशिद खान टी20 क्रिकेट में 400-विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज़ बन गए हैं। टी20 विश्व कप में रविवार को न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल को आउट करने के साथ ही 23-वर्षीय राशिद ने यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले ड्वेन ब्रावो (553-विकेट), सुनील नरेन (425-विकेट) और इमरान ताहिर (420-विकेट) ने टी20 में 400 से अधिक विकेट हासिल किए हैं।



error: Content is protected !!