पोता गांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त का सम्मान किया गया, सक्ती को जिला बनाने के लिए जताया गया आभार

जांजगीर-चाम्पा. ग्राम पंचायत आमनदुला में आयोजित संवरा समाज के कार्यक्रम में पधारे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कार्यक्रम समापन के पश्चात ग्राम पोता स्थित शिव गौटिया पेट्रोल पंप में सक्ती से रायपुर शिव बस सर्विस का विशेष रूप से परमिट दिलाने हेतु तथा सक्ती को नवीन जिला बनाने के लिए विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त का धन्यवाद, आभार एवं उनका सम्मान किया गया.
इस अवसर पर चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव, जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गवेल, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं किसान नेता साधेश्वर गवेल, पूर्व विधायक चैन सिंह सामले, जितेंद्र विजय बहादुर सरपंच संघ अध्यक्ष, रुपेश गवेल सरपंच ग्राम पंचायत पोता एवं अध्यक्ष युवा कांग्रेस चंद्रपुर, श्रीमती प्रियंका अभिमन्यु गवेल सरपंच ग्राम पंचायत आमनदुला, शिव बस सर्विस एवं शिव गौंटिया पेट्रोल पंप के संचालक शिवकुमार गवेल, यादराम जांगड़े उप सरपंच ग्राम पंचायत, यनीता जांगड़े अध्यक्ष महिला स्व सहायता समूह ग्राम पोता महंगू यादव, सुरेश केवट, रामेश्वर साहू, कुंदन यादव, रोशन यादव, चंद्र कुमार चन्द्रा, चंद्र कुमार गवेल मौजूद थे.
इस मौके पर ग्राम पंचायत पोता के सरपंच एवं अध्यक्ष युवा कांग्रेस चंद्रपुर रुपेश गवेल ने विशेष रुप से डॉ चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद और आभार प्रकट किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया.



इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

error: Content is protected !!