आदर्श युवा फुटबाल टीम के द्वारा युवा सम्मेलन आयोजित, प्रतिभावान युवाओं का किया गया सम्मान

जांजगीर-चाम्पा. राज्य प्रशानिक सेवा में चयन एवं NEET में चयन के पश्चात प्रथम गांव आगमन पर अकलतरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकरिया झूलन के सामुदायिक भवन में प्रतिभावान युवाओं का सम्मान एवं युवा सम्मेलन कार्यक्रम आदर्श युवा फुटबॉल टीम के द्वारा रखा गया था. यहां मुख्य वक्ता के रूप में सचिन मरकाम नव नियुक्त जिला खाद्य अधिकारी एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और अतिथि के रूप में मनीष कुमार सिंगसार्वा पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत पकरिया झूलन, श्रीमती जागृति सिंगसार्वा, रामशरण सिंगसार्वा शिक्षक थे सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा कार्य का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर तिलक लगाकर एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया.
युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए सचिन मरकाम ने बताया कि जीवन मे सफलता हासिल करने के लिए एक लक्ष्य का निर्धारण करना बहुत जरूरी हो लक्ष्य निर्धारण करने के बाद उस लक्ष्य के लिए मन लगाकर जुट जाना चाहिए. उन्होंने बताया मेरा चयन 2019 में राज्य प्रशासनिक सेवा में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं 2020 में जिला खाद्य अधिकारी के रूप में हुआ सफलता एक बार मे नही मिली तो हिम्मत नही हारना चाहिए. हमे उस लक्ष्य के लिए सिर्फ प्रयास करते रहना चाहिए. राम कश्यप ने बताया कि हम पहले अपना एक ऑयकन चुने जो हमारे गांव के या हमारे मुहल्ले के होने चाहिए जरूरी नही वो कोई बड़ा मुकाम हासिल किया हो. बस हमे उनके, लगन और सकारात्मक कार्यो के लिए चयन करना चाहिए और उनको देखकर अनुसरण हमारे लक्ष्य के लिए हमेशा जुटे रह सके. मेहनत लगन और परिश्रम से ही हम अपना लक्ष्य पा सकते है.
मनीष कुमार सिंगसार्वा कहा कि आज आदर्श युवा फुटबॉल टीम द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा में, NEET में सफल अन्य क्षेत्र में सफल हुए युवाओ का जो सम्मान व युवा सम्मेलन कार्यक्रम रखा है, जिससे गांव के अन्य युवाओ को प्रेरणा मिलेगी और वो भी अपने लक्ष्य के लिए जुट जाएंगे. आदर्श युवा फ़ुटबॉल टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा की आदर्श युवा फ़ुटबॉल टीम द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा में चयन के लिए सचिन मरकाम, NEET में चयन के लिए राम कश्यप, अपने मेहनत से विपरीत परिस्थिति में काम के साथ पढ़ाई कर सफलता हासिल करने के लिए ज्योति प्रजापति, दिव्यांग होते हुए भी संघर्ष कर स्नातकोत्तर एवं डीएड के लिए अनुसुइया साहू एवं शिक्षक में चयन के लिए कश्यप का सम्मान किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप सरपंच प्रतिनिधि बसंत भाठ, पंचगण शेखर कैवर्त्य, दिले राम बंजारे, भगवान शरण केंवट , चंद्रभान मरकाम, ईश्वरी कश्यप, रामप्रसाद गोंड, ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के सचिव विकास कश्यप, आयुष सिंगसार्वा,कलेश केंवट, सुरेश यादव, सूरज साहू, सत्येंद्र, प्रियांशु, अमन, ईश्वर सिदार, लीलाराम, चिंटू, रोशन, समीर व ग्राम के गणमान्य नागरिक व युवा शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र सिंगसार्वा ने किया.



error: Content is protected !!