लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में एक नाबालिग, एक ही गांव के हैं दोनों आरोपी, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया 22.11.2021 को पिहरीद कॉलेज से वापस अपनी सहेली के साथ स्कूटी में बैठकर घर जा रही थी कि उसी समय ग्राम कलमी मेन रोड तालाब के पास पहुंचे थे कि प्रार्थिया अपने मोबाईल (Realme Norzo) से बात कर रही थी कि पीछे से मोटर सायकल बजाजा प्लेटिना क्रमांक CG 11 AK 9616 से दो व्यक्ति आये और स्कूटी में पीछे बैठी प्रार्थिया की मोबाईल को लूट कर भाग गये थे.
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा(रा.पु.से.) के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन में तत्काल गिरफ्तारी हेतु आदेश प्राप्त होने पर आरेपी 1. दीपक घिधोडा पिता संतोष उम्र 22 साल 2. अपचारी बालक दोनों साकिनान बेलादुला थाना जैजैपुर को त्वरित कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

KhabarCGNews

जांजगीर. ट्रेलर और कार में टक्कर. 1 शख्स की मौत, 3 लोग घायल. तीनों घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया. टक्कर से कार के परखच्चे उड़े. कोरबा से लौट रहे थे जांजगीर-नैला. देखिए खबर… Video

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!