मौसम का हाल: छत्तीसगढ़ में आज से 21 दिसंबर के बीच कुछ इलाकों में रहेगा कोहरे के साथ ठिठुरन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में उत्तर पूर्व से हवा आ रही है, जिसके चलते कई क्षेत्रों में ठंड बढ़ने लगी है। साथ ही दिन का तापमान सामान्य से नीचे होने लगा है। जबकि कुछ क्षेत्रों में रात का पारा सामान्य से कुछ ज्यादा है। बढ़ती ठंड से गर्म कपड़ों की खरीदारी भी बढ़ गई है। अभी ठंड और बढ़ने की संभावना है।



इसे भी पढ़े -  Champa News : चाम्पा तहसील कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत हुई ट्रेनिंग

मौसम विभाग के मुताबिक अभी ठंड में और बढ़ोतरी होगी। अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है। 19 से 21 दिसंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रहने की प्रबल संभावना है।

error: Content is protected !!