7th Pay Commission : सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को नए साल से पहले मिल सकती है बड़ी सौगात, इस सरकार की है ये तैयारी…

7th Pay Commission : सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को नए साल से पहले मिल सकती है बड़ी सौगात, इस सरकार की है ये तैयारी…
नई दिल्ली. नए साल से पहले यूपी सरकार मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों और कर्मचारियों को सौगात दे सकती है।
कहा जा रहा है कि इन कर्मियों को यह तोहफा दिसंबर में ही दिया जा सकता है। इस सौगात के तहत ढाई सौ से अधिक डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और बाकी कर्मचारियों के प्रमोट किए जाने की संभावना है।
चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने सभी संवर्गों का इस बाबत ब्यौरा मांगा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने सभी मेडिकल कॉलेजों से प्रोन्नति की अर्हता रखने वाले सभी श्रेणियों के कर्मचारियों के डिटेल मंगाए हैं।
मेडिकल कॉलेजों में जिन कर्मचारियों का प्रमोशन किया जाएगा, उनमें असिस्टेंट प्रोफेसर (एसोसिएट प्रोफेसर बनेंगे), एसोसिएट प्रोफेसर (प्रोफेसर बनाए जाएंगे) के अलावा तकनीकी, गैर तकनीकी और बाकी स्टाफ शामिल रहेगा।
सूत्रों के हवाले से बताया गया कि एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों पर प्रमोशन पाने वालों की कगार में मेडिकल कॉलेजों में करीब 252 डॉक्टर हैं, जिनकी पदोन्नति शासन स्तर से की जानी है। इस बाबत एक कमेटी का गठन किए जाने की भी प्रक्रिया चल रही है। वहीं, टेक्निकल सेक्शन में लैब, एक्स-रे के साथ कई जगह तैनात टेक्नीशियन और बाकी स्टाफ का भी प्रमोशन किया जा सकता है।



इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!