अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने जीवन में सोशल मीडिया के असर पर कहा है, “एक समय पर इसे बहुत अधिक अहमियत देती थी।” उन्होंने आगे कहा, “सोशल मीडिया से दर्शकों की नब्ज़ को समझने…वे क्या कह रहे हैं…मुझमें कहां कमी है…किस पर काम करने की ज़रूरत है, ये जानने में सहायता मिलती है लेकिन इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू हैं।”
आलोचनाओं की आदी हो गई हूं : ऐक्ट्रेस









