एक समय पर सोशल मीडिया को अधिक अहमियत देने लगी थी, इसके नकारात्मक पहलू भी हैं : जान्हवी

अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने जीवन में सोशल मीडिया के असर पर कहा है, “एक समय पर इसे बहुत अधिक अहमियत देती थी।” उन्होंने आगे कहा, “सोशल मीडिया से दर्शकों की नब्ज़ को समझने…वे क्या कह रहे हैं…मुझमें कहां कमी है…किस पर काम करने की ज़रूरत है, ये जानने में सहायता मिलती है लेकिन इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू हैं।”
आलोचनाओं की आदी हो गई हूं : ऐक्ट्रेस



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!