2021 का संभवत: सबसे चमकदार धूमकेतु ‘लियोनार्ड’ सूर्य के करीब पहुंचने से कुछ हफ्ते पहले 12 दिसंबर को पृथ्वी के नज़दीक से गुज़रेगा। अनुमान है कि यह अपनी चमक के चरम पर पहुंचेगा और इसे दूरबीन के ज़रिए देखा जा सकेगा। बकौल नासा, संभव है कि तेज़ चमक के कारण इसे देखने के लिए किसी यंत्र की आवश्यकता न पड़े।