इस साल का सबसे चमकदार माना जा रहा धूमकेतु ‘लियोनार्ड’ 12 दिसंबर को धरती के पास से गुज़रेगा

2021 का संभवत: सबसे चमकदार धूमकेतु ‘लियोनार्ड’ सूर्य के करीब पहुंचने से कुछ हफ्ते पहले 12 दिसंबर को पृथ्वी के नज़दीक से गुज़रेगा। अनुमान है कि यह अपनी चमक के चरम पर पहुंचेगा और इसे दूरबीन के ज़रिए देखा जा सकेगा। बकौल नासा, संभव है कि तेज़ चमक के कारण इसे देखने के लिए किसी यंत्र की आवश्यकता न पड़े।



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

Leave a Reply

error: Content is protected !!